देश

डीमार्ट का Q3FY24 का रिजल्ट:तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17% बढ़कर ₹690.41 करोड़ रहा, रेवेन्यू 17.3% बढ़ा

रिटेल चेन डीमार्ट ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने आज शनिवार (13 जनवरी) को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही (Q3FY24-अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। तीसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 17.09% बढ़कर 690.41 करोड़ रुपए रहा।

तीसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 14.9% बढ़ा
कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 589.64 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। तीसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 14.9% बढ़ा है। यह पिछले साल की समान तिमाही में 641.07 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी का रेवेन्यू 17.31% बढ़कर ₹13,572.47 करोड़ रहा
कंपनी का ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना (YoY) आधार पर 17.31% बढ़कर 13572.47 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 11,569.05 करोड़ रुपए रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना (YoY) आधार पर 17.1% बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 11304.58 करोड़ रुपए रहा था।

 

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA ₹1,120 करोड़ रहा
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 1,120 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 965 करोड़ रुपए रहा था। Q3FY24 में कंपनी का EBITDA मार्जिन 8.3% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8.3% ही रहा था।

हरिश्चंद्र एम. भारुका को कंपनी का इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया​​​​​​
डीमार्ट ने 13 जनवरी 2024 से लगातार पांच सालों की अवधि के लिए कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में हरिश्चंद्र एम. भारुका की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर 2023 तक डीमार्ट के स्टोर्स का टोटल काउंट 341 है। शुक्रवार को एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 0.57% बढ़कर 3,843 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 2.50 लाख करोड़ रुपए है।